Hyundai Creta Ev Design And Looks
Hyundai Creta Ev का design काफ़ी हद तक petrol और diesel से मिलता है, ख़ास करके Creta N-Line से आगे की तरफ़, आगे आप देखे तो आपको Active Air Flape भी देखने को मिलेंगे।
इसका काम ये होता है की जब आपकी कार स्पीड पर होती है तब ये फ़्लेप खुल जाते है जिससे हवा अच्छी तरह से पास होती है, और इससे आपके कार की रेंज बढ़ती है।
और इससे एक और फायदा है की आपके बोनट के जितने भी पार्ट्स है वो सभी ठंडे रहते है, इसमें आपको Aerodynamic Alloy wheels भी देखने को मिलेंगे, Front में आपको Connected LED DRL और Led headlamp भी देखने को मिलेंगे।
वही पीछे की बात करे तो यहाँ भी Connected Led Taillamp मिलते है। 360 Camera भी मिलता है, आगे और पीछे आपको पार्किंग sensor मिलते है, इस कार में आपको digital key भी मिलता है, जिससे आप अपने मोबाइल से ही इसे लॉक और अनलॉक का सकते है।
Battery And Range
इस कार में आपको दो बैटरी पैक मिलने वाले है, 51.4kwh और 42kwh इसके रेंज की बात करे तो 51.4kwh की रेंज 473km की है वही दूसरी बैटरी की बात करे 42kwh की तो यह आपको 390km की है।
लेकिन रियल लाइफ में देखे तो आपको बड़ी बैटरी वाली की रेंज 380km-400km के आस पास मिलेगी। वही आप 42kwh वाली बैटरी की बात करे तो आपको 300km के आस पास मिलेगी।
अब बात करते है इसके चार्जिंग स्पीड की यहाँ आपको 11kwh की Wall mount charger मिलने वाला है जिसके लिए आपको अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं है, और ये Fast Charger है।
10%-100% ये चार घंटे में चार्ज कर देगा अगर आप 42kwh की बैटरी पैक वाली कार लेते है तो, और अगर आप 51.4kwh की बैटरी पैक वाली कार लेते है तो आपको 10%-100% चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा।
इस कार को आप AC और DC दोनों तरीके से चार्ज कर सकते है, अगर आप DC चार्जर से चार्ज करते है तो आपकी बैटरी लगभग 1 घंटे में 80% चार्ज हो जाएगी।
पर DC चार्जर से कम से कम चार्ज करे क्योकि इससे बैटरी की लाइफ जल्द ही ख़राब होती है, और ये आपको महंगी भी पड़ती है तो आप ज़्यादा से ज़्यादा घर पर ही चार्ज करे चार्जिंग प्लग आगे ही मिलेगा।

Hyundai Creta Ev Colours And Interior
इस कार में Interior आपको कॉफ़ी अलग देखने को मिलेगा इसके थीम अलग देखने को मिलेंगे, इस कार में आपको I-Pedal technology देखने को मिलेगी। जिसे आप One-Pedal technology भी कह सकते है।
इस कार में आपको 8 mono tone , 2 dual tone, और 3 matte colour देखने को मिलेंगे, अब बात करते है variant की तो इसमें आपको टोटल 4 variant मिलेंगे Executive, Smart, Premium और Excellence ये चार वैरिएंट आपको देखने को मिलेंगे।
इस कार में ventilated seats मिलेंगे, rear ac vent भी मिलेगा, rear arm-rest भी दिया गया है और बड़ी सी touch screen system भी देखने को मिलेगा साथ ही panoramic sunroof भी दिया गया है।
पार्सल ट्रे भी दिया गया है boot space की बात करे तो 433L की बड़ी सी Boot Space भी मिलती है। driving mode भी आपको मिल जाते है।