Kia का ये रहा धमाकेदार नई कार | Kia Syros Price and Features

Kia एक नई कार लॉंच करने वाली है, जिसका नाम है Syros. इस कार का डिज़ाइन काफ़ी अलग है और आपको यह काफ़ी पसंद आ सकती है।

आज के इस पोस्ट में आप Kia Syros कार के बारे में डिटेल में जानेंगे कि इसके फ़ीचर्स क्या-क्या हैं, और इसकी क़ीमत कितनी होनेवाली है?

Kia Syros Dimensions

इस Car की Length-3995mm Width-1800mm Height-1665mm और Wheelbase-2550mm की है।

इस कार में Vertical LED Headlamp दिए गए है साथ ही LED DRl भी देखने को मिलते है, जो Foglamp की तरह काम करते है।

यह Car Boxy style की तरह दिखती है। Front bumper kia की दूसरी गाड़ियो की तरह ही दिखती है।

यह कार पीछे से Flat दिखती है, इसके Taillamp L सेप में है, इस कार की Ground Clearence लगभग 190mm की है। और Bootspace – 465 Litres की है।

Kia Syros Features

इस Car में 360 Camara देखने को मिलता है, Panoramic Sunroof भी दिया गया है, New Steering भी देखने को मिलेगी इस car में Front Censer और Rear Parking Censer भी देखने को मिलते है।

Wireless Charging भी देखने को मिलता है। चारों Door में bottle holder भी मिलेगा।

यह एक 5 Sitter Car है, Cabin में Space बहुत बढ़िया है, Driver सीट को हर तरह से adjest कर सकते है। इस कार में Cooled globe-box भी दिया गया है।

साथ ही Six Airbag भी मिलेगा, Central Console में Cup Holder भी दिया गया है।इस कार में ABS, EBD, और Front Disc brake भी मिलेगा।

Engine & Performance

इस कार में Petrol और Diesel दोनों इंजन Veriant मिलेंगे। Petrol Engine 1199cc 4 Cylinders और Diesel Engine 1.5 L की मिलेगी, जो Manual और Automatic दोनों में मिलेगी।

जो 5 Speed और 6 Speed Gearbox के साथ होगी। इस Car की mileage की बात करे तो Petrol में आपको 16-18Km/L और Diesel में 22-25 की माइलेज लगभग मिलेगी।

Kia Syros Price

इस कार की अनुमानित Price 9L से लेकर 16L तक हो सकती है।और आपके नज़दीकी शहर में इसकी price थोड़ी अलग अलग हो सकती है ये आपके राज्य सरकार की tax के उपर निर्भर करता है।

Leave a Comment