Bajaj Chetak ने EV Sector में आग लगा दी Ola का निकला दिवाला

Bajaj Chetak Price And Features

Bajaj Chetak ने अपने नए Ev scooter 35 Series मॉडल नंबर 3501, 3502, 3503 को लाँच कर दिया है, इन मॉडलों की Price की बात करे तो 3501 की price Rs-127000/- है।

जो की टॉप मॉडल है, 3502 2nd मॉडल है जिसका price Rs-120000/- है, 3503 3rd मॉडल है जिसका price Rs-102000/- है।

इसके battery pack की बात करे तो तीनो मॉडलों में 3.5KW की बैटरी देखने को मिलेगी, बैटरी बराबर है तो आपको Range भी बराबर ही देखने को मिलेगी और इसके रेंज की बात करे तो आपको 115km-120km तक की लगभग मिलेगी।

इस नई Chetak में आपको पूरी Chechis ही अलग मिलने वाली है जिसके कारण Boot Space बढ़कर 35L की हो गई है।और बैटरी सीट के नीचे ना होकर Footrest के नीचे दी गई है।

जिससे इस स्कूटर को चलाने में और भी मजा आने वाला है, इस स्कूटर के टॉप मॉडल 3501 में आपको touch display और smart key मिलता है

3502 यानी मिड मॉडल में सिर्फ display मिलता है और key भी normal मिलता है, 3503 मॉडल सबसे नीचे का मॉडल है इसमें पुरानी chetak वाली display देखने को मिलेगा और इसमें भी normal key मिलता है

Design और Comfort

design आपको लगभग पुरानी वाली chetak की ही मिलेगी पर टॉप मॉडल 3501 में graphics और सीट में अलग डिज़ाइन मिलेगा। 3502 में भी सीट अलग और 3503 में भी अलग डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

तीनो मॉडलों में 35L का ही bootspace मिलेगा, इसमें आपको second generation motor मिलेगी जो 4kw की होगी। इसमें portable charger मिलता है

Bajaj chetak में आपको total 8 colours देखने को मिलेंगे Brooklyn Black, moon white, matted red, matte coarse grey, indigo mettalic blue, indigo mettalic, pista green, hazel nut सारे colours काफ़ी प्यारे है।

लेकिन अभी भी इस scooter में fast charging का कोई भी option नहीं मिलता है, अगर fast charging होता तो बहुत सही होता।

इसकी बैटरी को 80% charge होने में 3 घंटे का समय लगता है और full charge होने में 5 घंटे का समय लगता है। पर इसका सर्विस बहुत ही अच्छा मिलता है।

और build quality भी सही है तो आप इस scooter को ख़रीद सकते है। 3501 और 3502 दोनों Variant में disk break मिल जाते है बाक़ी 3503 model में आपको disk break नहीं मिलता है।

1 thought on “Bajaj Chetak ने EV Sector में आग लगा दी Ola का निकला दिवाला”

Leave a Comment