Engine And Lifting Capacity
आधुनिक खेती करने के लिए आधुनिक उपकरणों का होना बहुत ही आवश्यक है, जिसमे ट्रैक्टर भी बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए आज हम बात करेंगे John Deere 3028 EN की।
ये Tractor 28 HP की है और ये tractor 3 cylender के साथ आती है, इसका wheel base 1574 mm का है यह ट्रेक्टर 2800rpm पर 23.5hp का पॉवर निकलती है।
इस tractor में 8 forward + 8 reverse gearbox system देखने को मिलता है, इसके lifting capacity की बात करे तो यह 910kg तक का वजन ले जा सकता है।
इस ट्रेक्टर में आपको power steering देखने को मिलगा जो आपकी छोटे-छोटे खेतों में भी आसानी से चला सकते है।
John Deere 3028 EN Tractor की price की बात करे तो इसकी price – 715000-750000 तक हो सकता है यह ट्रेक्टर आपको हरा कलर में ही देखने को मिलेगा।
इसके Transmission की बात करे तो इसमें Collar Reversar Transmission मिलता है जो आपको जबरजस्त पॉवर देता है।
John Deere 3028 EN Specifications Features
यह ट्रेक्टर देखने में और ट्रेक्टर से काफ़ी छोटा दिखेगा लेकिन पॉवर और परफॉरमेंस में बहुत ही अच्छा मिलेगा यह ट्रेक्टर aerodynamic डिजाइन में देखने को मिलेगा।
इसमें halogen headlamp देखने को मिलेंगे और इसके लाइट बहुत ही अच्छे होते है, इसके बॉडी heavy metal की होती है तो इस कारण यह ज़्यादा मज़बूत होता है।
और इसमें जल्दी जंग नहीं लग पाता है, जिसके कारण इसकी life लंबी होती है, इसका सीट और व्हील पीला कलर में देखने को मिलेंगे।
इस ट्रेक्टर में Oil Immersed Brakes System देखने को मिलता है, जिससे आप तुरंत ही ब्रेक लगा सकते है और आप आत्मविश्वास के साथ इस ट्रेक्टर का चला सकते है।
इस ट्रैक्टर में आपको 32L का फ़्यूल टैंक मिलता है, इसमें आपको काफ़ी lite clucth भी मिलता है, इसमें आपको दो एयर फ़िल्टर भी मिलता है।

John Deere 3028 EN Warranty And Resale
इस tractor में आपको 5000 Hour या 5 साल की warranty होती है, अब इसका service center भी आपको लगभग हर छोटे और बड़े शहरों में मिल जाएँगा।
इस ट्रेक्टर में आपको home service भी मिलता है, और अगर आप चाहे तो service center पर जाकर भी सर्विस करवा सकते है।
यह ट्रेक्टर की resale value भी आपको अच्छी मिलती है, और यह ट्रेक्टर fun to drive भी है। इस ट्रेक्टर को आप कृषि कार्यो के साथ और भी कई कार्यो में इस्तेमाल कर सकते है।