इस नई Car ने आग लगा दी Indian Automobile Car Market में

Kia Syros इंजन और परफॉरमेंस

kia syros में diesel और petrol दोनों engine option देखने को मिलते है, इस कार में 1.0L Turbo (petrol) Engine देखने को मिलता है जिसमे आपको 120 HP और 172NM का पॉवर देखने को मिलेगा।

वही आप बात करे diesel engine की तो आपको 1.5L CRDI diesel engine मिलता है जिसके power की बात करे तो 116HP और 250NM का पॉवर देखने को मिलेगा।

अब इसके माइलेज की बात करे तो पेट्रोल में आपको 20 km/L लगभग आपको मिलेगी वही बात करे इसके डीजल इंजन की तो इसमें आपको 22km/L की माइलेज लगभग आपको मिलेगी।

petrol में आपको 6 speed manual और 7 speed automatic engine option मिलेगा। वही आपको डीजल में 6 speed manual और automatic engine option देखने को मिलता है।

Space और Comfort

kia syros kia की sonet और kia की ही seltos की बीच की segment की कार है, जहाँ आपको kia sonet में ख़ास कर पीछे की सीट में जगह की कमी दिखाई देती है।

वही बात करे तो kia की seltos थोड़ी महंगी है। इन कारणों की वजह से kia ने इनके बीच का रास्ता निकाला है।

इस कार में हर तरफ़ आपको जगह देखने को मिलेगी टॉल बॉय की तरह यह कार ऊची है तो आपको head room और leg room में भी कोई समस्या नहीं मिलेगी।

यह कार sub 4 miter कार है और जगह काफ़ी अच्छा मिलता है, तो इसका असर आपको कहीं ना कहीं देखने को मिलगा आगे से और साइड से कार काफ़ी ख़ूबसूरत है पर आपको पीछे से यह कार पूरा flat (सीधा) दिखेगा ।

Interior और Exterior

kia syros का interior काफ़ी कमाल का देखने को मिलेगा बात करे dashboard की तो यह काफ़ी premium देखने को मिलेगा क्योकि यहाँ आपको बीच में 2 12.3” के touch screen देखने को मिलता है।

जिसमे एक instrument cluster की और दूसरा infotainment system की देखने को मिलता है ,और इन दोनों के बीच में 5” की छोटी सी screen मिलती है।claimed control की total मिलकर 30” की बड़ी सी स्क्रीन देखने को मिलती है।

steering में आपको music का कंट्रोल cruse कंट्रोल और adas का कंट्रोल भी देखने को मिलेगा साथ ही steering को आप ऊपर और नीचे एडजेस्ट कर सकते है।

बात करे बाहर की तो आगे आपको 6 parking sensor और projector led headlamp देखने को मिलेंगे साथ ही आपको L की तरह दिखने वाले led drl भी देखने को मिलेंगे।

अब बात करते है पीछे की यहाँ भी 6 पार्किंग sensor देखने को मिलते है, L की तरह दिखने वाला LED TEL Lamp भी देखने को मिलेंगे।kia syros की boot space की बात करे तो आपको 465L की मिलेगी

Kia Syros Specifications, Dimensions

seating capacity5
Lenght3995mm
height1680mm
wheelbase2550mm
fuel typepetrol / diesel
fuel tank capacity45L
transmission typemanual / automatic
bootspace390L

Leave a Comment