महिंद्रा ने लाँच किया नया EV कार, जानिए इसकी क़ीमत आपके शहर में

Mahindra ने एक नया EV कार लाँच किया है, जिसका नाम है Mahindra BE 6 जिसका range 500KM से भी अधिक है। इस इलेक्ट्रिक SUV के शुरुआती कीमत 19 लाख रुपए है, और प्रीमियम फीचर्स के लिए आपको और पैसे देने होंगे।

इसमें 59kWh के बैटरी है, जिसकी वारंटी असीमित वर्षों या 2 लाख किलोमीटर तक है। इसकी ground clearance 207mm है, और 455 लीटर का बूट स्पेस है।

Mahindra BE 6 Design

महिंद्रा ने इस कार का डिज़ाइन टेस्ला के साइबर-ट्रक के जैसा काफी futuristic बनाया है। इस गाड़ी में infinity roof दिया गया है, जिससे आप बाहर का व्यू का आनंद ले सकते हैं।

इसके headlamps C-shape में हैं और इसके LED DRL (Daytime Running Light) भी काफ़ी यूनिक हैं। Front में aerodynamic spoiler दिया हुआ है और bonnet के अंदर 45 लीटर का बूट स्पेस भी है जिसमें में अपने कुछ सामान रख सकते हैं।

Mahindra EV car

इस BE 6 कार का side profile भी काफ़ी यूनिक है। इस तरह का डिज़ाइन आपको केवल कॉन्सेप्ट कार में देखने को मिलता है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद भी काफ़ी अच्छा दिखता है।

Performance and Features

यह कार 0 से 100 KM/h की स्पीड सिर्फ 6.7 सेकंड में पहुँच सकती है। इसके steering में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे आप म्यूजिक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इनेबल कर सकते हैं।

इसका electric motor पॉवर 228 bhp का है। और यह Rear Wheel Drive के साथ आता है।

महिंद्रा BE 6 में ADAS Level 2, ऑटो-पार्किंग, एक कैमरा, 5 रडार, और फ्रंट में 6 पार्किंग सेंसर्स हैं। साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा है तो हर तरफ़ का व्यू आपको मिलेगा।

Mahindra BE 6 Price in India

इस इलेक्ट्रिक कार की क़ीमत 18.9 लाख रुपए से शुरू हो रही है। यह ex-showroom price है, और on-road price लगभग 21-22 लाख रुपए आपको आपने नजदीकी शहर में मिल जाएगा।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार बैटरी रेंज

महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार में 59kWh की बैटरी दी है, जिसको एक बार फुल-चार्ज करने पर लगभग 500KM का range मिलेगा। यह superfast charging के साथ आता है।

जिसको 20% से 80% चार्ज होने में मात्र 20 मिनट लगेंगे अगर आप 175 kW DC Charger का प्रयोग करते हैं।

Mahindra BE 6 Specifications

Seating Capacity5 Persons
Doors5
Ground Clearance 207 mm
Wheelbase2775 mm
Length4371 mm
Width1907 mm
Height1627 mm
Airbags7
Anti-Lock Braking System (ABS)Yes
Battery Warranty 200000 KM
Official Websitehttps://www.mahindraelectricsuv.com/esuv/be-6/MBE6.html

Leave a Comment