टीवीएस raider यूनिक डिज़ाइन के साथ आती है यह बाइक बिल्कुल स्पोर्टी बाइक की तरह दिखती है।इस बाइक में LED Headlamp और LED DRL देखने को मिलते है।
साथ ही स्प्लिट सीट और रेगुलर सीट का भी ऑप्शन मिलता है साथ ही Monosoft Suspension भी मिलता है। front disc brek सिस्टम और पीछे Drum Brek देखने को मिलता है।
Normal Bulb एंडिकेटर और Alloy Wheels भी मिलता है इस बाइक में navigation और blutooth भी मिलता है। aluminium grab rail भी देखने को मिलेगा।
Engine और Performance
Tvs Raider में 125cc का इंजन मिलता है जिसके Power की बात करे तो यह Max power- 11.38ps @ 7500rpm पर मिलता है।और Max torque-11.2nm @ 6000rpm पर मिलता है।
Engine type – air and oil cooled , single cylinder, si इस बाइक में 5 speed gears box system मिलता है।
Engine cowl , Tvs intelligo, witch offers intelligent silent power start-stop और Et-Fi (eco-thrust fuel injection) भी देखने को मिलता है।
2025 All New Tvs Raider Picup और mileage
tvs raider 0-60 km/h 5.9 seconds में पहुँच जाता है और इसके mileage की बात करे तो 60-70 km/L की माइलेज यह बाइक बड़ी आसानी से दे देती है।
यह बाइक चलाने में भी काफ़ी आराम दायक है दो लोग इस बाइक में बहुत ही आसानी से बैठ सकते है।लेकिन इस बाइक में तीन लोगो के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। इस बाइक में ड्राइविंग मोड भी मिलते है।
Power और Eco अगर आप Eco Mode में बाइक चलाते है तो आप इस बाइक को मैक्सिमम 90km/h की स्पीड से चला सकते है,
लेकिन अगर आप Power mode पर इस बाइक को चलाते है तो मैक्सिमम 100km/h की speed तक इस बाइक को ले जा सकते है।
Eco Mode में इसकी माइलेज थोड़ी बढ़ जाती है। इस बाइक में 10L की fuel tank capacity भी मिलती है।
Price Sale और Service
इसकी Ex Showroom Price Rs-99999 से लेकर Rs-109297 तक हो सकती है Variant के हिसाब से और आपके शहर के हिसाब से कम या फिर ज़्यादा हो सकता है।
अब बात करते है इसके सर्विस की Tvs काफ़ी पुरानी कंपनी है और इसके लगभग सभी बड़े शहरों तथा छोटे मोटे शहरों में भी सर्विस सेंटर देखने को मिल जाएँगे।
सर्विस आपको अच्छी ही मिलेगी।पर Hero के मुक़ाबले थोड़ी सी इसकी Parts महंगी मिलेगी।
लेकिन टीवीएस की पार्ट्स काफ़ी टिकाऊ और मज़बूत होती है, इस कंपनी की गाड़ियो में जल्दी पार्ट्स ख़राब नहीं होते और प्लास्टिक की क्वालिटी भी अच्छी होती है।
इस कारण यह विदेशों में भी अच्छा खासा अपनी गाड़ियो को बेच लेती है। tvs raider आपको टोटल पाँच कलर में देखने को मिलेगी
Tvs Raider Details
Engine Type | air and oil cooled single cylinder, SI |
max power | 11.38ps @ 7500 rpm |
max torque | 11.2 nm @ 6000 rpm |
fuel tank capacity | 10L |
front brake | disk |
rear brake | drum |
speedometer | digital |
odometer | digital |
1 thought on “2025 में Tvs ने लाँच किया Tvs Raider का नया अवतार navigation और blutooth के साथ”